मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे भजन लिरिक्स
हरी हरी दुवा चढ़ाऊं कैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे
शीश तुम्हारा बड़ा है गजानन
बड़े-बड़े मुकुट पहनाऊं कैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे
हरी हरी दुवा चढ़ाऊं कैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे
गला तुम्हारा बड़ा है गजानन
बड़े-बड़े हार पहनाऊं कैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे
हरी हरी दुवा चढ़ाऊं कैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे
हाथ तुम्हारे बड़े हैं गजानन
बड़े-बड़े कंगन पहनाऊं कैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे
हरी हरी दुवा चढ़ाऊं कैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे
पैर तुम्हारे बड़े हैं गजानन
बड़े-बड़े पायल पहनाऊं कैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे
हरी हरी दुवा चढ़ाऊं कैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे
उदर तुम्हारा बड़ा है गजानन
पेट तुम्हारा बड़ा है गजानन
सवा मन लड्डू खिलाऊं जैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे
हरी हरी दुवा चढ़ाऊं कैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे
यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया गणेश जी का यह भजन पसंद आया हो तो ऐसे ही सुंदर भजन पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे Website : Akoknowledge.co.in से हम अपनी वेबसाइट पर सभी प्रकार के भजन इत्यादि upload करते रहते हैं आगे भी आपको इसी तरह के सुंदर और प्यारे प्यारे भजन शेयर करने वाले जिनका आनंद आप सभी ले सके और आप अपने करीबी दोस्तों शेयर भी कीजिएगा ।